केरल में चुनाव के बाद हिंसक झड़प, यूथ लीग के 22 साल के कार्यकर्ता की मौत

By भाषा | Published: April 7, 2021 09:28 AM2021-04-07T09:28:33+5:302021-04-07T10:20:00+5:30

Kerala Election: केरल में विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को वोट डाले गए थे। इसी दौरान झड़प हुई थी जिसमें यूथ लीग का कार्यकर्ता गंभीर तौर पर घायल हो गया था।

Youth League worker killed in clashes after elections in Kerala | केरल में चुनाव के बाद हिंसक झड़प, यूथ लीग के 22 साल के कार्यकर्ता की मौत

केरल में आईयूएमएल कार्यकर्ता की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कन्नूर (केरल): केरल में कुथुपरम्पा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के बाद माकपा और आईयूएमएल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में गंभीर रूप से घायल हुए यूथ लीग के 22 वर्षीय कार्यकर्ता की बुधवार तड़के मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि फर्जी मतदान के आरोपों पर मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे पराल इलाके में झड़प हुई।

पुलिस ने बताया कि यूथ लीग के कार्यकर्ता मंसूर को पैर में गंभीर चोंटें आयी और उसे कोझीकोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

यूथ लीग विपक्षी दल कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के मुख्य सहयोगी दल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की युवा ईकाई है। पुलिस ने बताया कि झड़प में मंसूर का भाई एवं यूडीएफ का चुनावी एजेंट भी घायल हो गया था।

आईयूएमएल ने आरोप लगाया कि माकपा कार्यकर्ताओं के एक समूह ने उन पर बम फेंके। इससे पहले उन्होंने मंसूर भाइयों पर धारदार हथियार से हमला किया।

केरल के उत्तरी कन्नूर जिले में स्थित कुथुपरम्बा विधानसभा क्षेत्र में सत्तारूढ़ माकपा नीत लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के सहयोगी लोक जनतांत्रिक दल के के. पी. मोहनन और आईयूएमएल के पुट्टनकंडी अब्दुल्ला के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया।

Web Title: Youth League worker killed in clashes after elections in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे