रंजिश के चलते युवक को ट्रैक्टर से कुचला

By भाषा | Updated: December 13, 2020 11:08 IST2020-12-13T11:08:40+5:302020-12-13T11:08:40+5:30

Youth got crushed by tractor due to enmity | रंजिश के चलते युवक को ट्रैक्टर से कुचला

रंजिश के चलते युवक को ट्रैक्टर से कुचला

हमीरपुर (उप्र), 13 दिसंबर हमीरपुर जिले में चिकासी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने रंजिश के चलते एक युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी कथित रूप से हत्या कर दी।

चिकासी के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार ने रविवार को कहा, "अपने चचेरे भाई की शादी के लिए मंडप का सामान लेकर जिगनी गांव से शनिवार को बिलगंव डांडा गांव लौट रहे बाइक सवार अमित (21) को धीर सिंह ने ट्रैक्टर से कथित रूप से कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस घटना में अमित के साथ बाइक पर पीछे बैठा युवक मामूली रूप से घायल हो गया।"

उन्होंने कहा, "जांच में पाया गया कि अमित और धीर सिंह के बीच कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।"

कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में धीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth got crushed by tractor due to enmity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे