पालघर में सांप के काटने से युवक की मौत

By भाषा | Updated: May 29, 2021 20:45 IST2021-05-29T20:45:04+5:302021-05-29T20:45:04+5:30

Youth dies due to snake bite in Palghar | पालघर में सांप के काटने से युवक की मौत

पालघर में सांप के काटने से युवक की मौत

पालघर, 29 मई महाराष्ट्र के पालघर जिले में सांप के काटने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक मयूर चौधरी एक 'सर्प मित्र' था। सांपों को बचाने और इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाने वालों को सर्प मित्र कहा जाता है।

परिवार के लोगों ने कहा कि बृहस्पतिवार को वाडा में बिलावली गांव के नागनाथ मंदिर में सांप ने मयूर के हाथ में काट लिया।

उन्होंने कहा कि उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे ठाणे के सिविल अस्पताल भेज दिया गया। बाद में उपचार के दौरान मयूर की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth dies due to snake bite in Palghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे