तालाब में डूबने से युवक की मौत

By भाषा | Updated: June 29, 2021 18:37 IST2021-06-29T18:37:59+5:302021-06-29T18:37:59+5:30

Youth dies due to drowning in pond | तालाब में डूबने से युवक की मौत

तालाब में डूबने से युवक की मौत

सुलतानपुर (उप्र), 29 जून सुलतानपुर में मंगलवार को बिजेथुआ महावीरन धाम में दोस्तों के साथ दर्शन करने आए एक युवक की मकरीकुंड (तालाब) में नहाते समय डूबने से मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत सरोज ने बताया कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर संगत निवासी सत्यम जायसवाल (20) मंगलवार को बिजेथुआ महावीरन धाम दर्शन करने गया था। दर्शन से पहले वह दोस्तों के साथ मंदिर के बगल में स्थित मकरी कुंड में स्नान करने लगा। स्नान करते समय पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया।

उन्होंने बताया कि कुंड में स्नान कर रहे लोगों ने सत्यम को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वह डूब गया। कुछ देर बाद सत्यम को बाहर निकालकर लोग स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक फतेहपुर संगत के प्रधान जितेंद्र जायसवाल का भतीजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth dies due to drowning in pond

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे