डंपर से कुचलकर युवक की मौत

By भाषा | Updated: December 4, 2020 19:32 IST2020-12-04T19:32:57+5:302020-12-04T19:32:57+5:30

Youth dies after being crushed by a dumper | डंपर से कुचलकर युवक की मौत

डंपर से कुचलकर युवक की मौत

बांदा (उप्र), चार दिसंबर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी कस्बे में शुक्रवार को डंपर से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

नरैनी पुलिस ने बताया, "शुक्रवार अपरान्ह करीब तीन बजे नरैनी कस्बे के कालिंजर रोड पर बैंक के पास कालिंजर की तरफ से आ रहे डंपर ने सड़क किनारे खड़े एक युवक को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। युवक अपने चचेरे भाई के साथ आधार कार्ड बनवाने नरैनी गया था।"

पुलिस के अनुसार, "मृत युवक की पहचान अतर्रा क्षेत्र के कुसमा गांव निवासी सुनील यादव (25) के रूप में हुई है।"

पुलिस ने बताया, "शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और डंपर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth dies after being crushed by a dumper

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे