नोएडा में युवक ने की आत्महत्या
By भाषा | Updated: March 10, 2021 12:16 IST2021-03-10T12:16:37+5:302021-03-10T12:16:37+5:30

नोएडा में युवक ने की आत्महत्या
नोएडा (उप्र),10मार्च नोएडा थाना फेस- 2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव में रहने वाले एक युवक ने बीती रात कथित तौर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव में रहने वाले आकाश राघव (24) ने बीती रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है।
युवक मूल रूप से बुलंदशहर जिले का रहने वाला था, तथा फेस-2 क्षेत्र में एक कंपनी में काम करता था।
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में थाना फेस- तीन क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में रहने वाले सुनील नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।