उत्तर प्रदेश में दलित किशोरी से बलात्कार और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 16, 2021 11:19 IST2021-03-16T11:19:47+5:302021-03-16T11:19:47+5:30

Youth arrested in Uttar Pradesh for raping a Dalit teenager and forcibly converting | उत्तर प्रदेश में दलित किशोरी से बलात्कार और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में दलित किशोरी से बलात्कार और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में युवक गिरफ्तार

फतेहपुर (उप्र), 16 मार्च फतेहपुर जिले में 17 वर्षीय एक दलित लड़की से कथित रूप से बलात्कार करने और उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

ललौली थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप कुमार तिवारी ने मंगलवार को बताया कि 17 साल की लड़की को ‘‘प्रेम जाल में फंसाकर अपहरण के बाद उससे बलात्कार करने और उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने’’ का यह मामला चार दिन पहले सामने आया था और इस संबंध में प्राथमिकी 14 मार्च (रविवार) को दर्ज कराई गई।

उन्होंने प्राथमिकी के हवाले से बताया, "यह घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है। दलित वर्ग की 17 साल की एक लड़की को दूसरे समुदाय का 23 वर्षीय युवक राजू अंसारी अपहरण कर अपने घर ले गया था और उसने उसके साथ बलात्कार किया था। किशोरी के परिजनों को शनिवार सुबह करीब छह बजे आरोपी के घर से लड़की मिली।"

एसएचओ ने बताया, "परिजनों ने 3/5 धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा समेत विभिन्न धाराओं के अंतर्गत रविवार को प्राथमिकी दर्ज करवाई है।"

तिवारी ने बताया कि अंसारी को सोमवार शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया और लड़की को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested in Uttar Pradesh for raping a Dalit teenager and forcibly converting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे