एक लाख रुपये ले कर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 13, 2021 15:22 IST2021-08-13T15:22:59+5:302021-08-13T15:22:59+5:30

एक लाख रुपये ले कर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार
नोएडा, 13 अगस्त जिले के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित आईजोन डिजिटल टेक्नोलॉजी नामक संस्थान में हो रही एसएससी (क्लर्क) की परीक्षा में, एक लाख रुपये ले कर दूसरे प्रतिभागी की जगह परीक्षा दे रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर 58 के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सेक्टर 62 स्थित आईजोन डिजिटल टेक्नोलॉजी नामक संस्थान में एसएससी की परीक्षा चल रही थी। बृहस्पतिवार को हरियाणा के झज्जर निवासी दीपक की जगह पर मुर्तजा पुत्र कौशल, निवासी रमाडा, जनपद शामली परीक्षा दे रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अधिवक्ता पवन कुमार डबास ने थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी मुर्तजा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी पुलिस को बताया है कि उसकी दीपक से दिल्ली में कोचिंग के दौरान मुलाकात हुई थी। वह एक लाख रुपये लेकर दीपक की जगह परीक्षा दे रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।