नवी मुंबई में दोस्त की हत्या के आरोपी युवक को पकड़ा

By भाषा | Published: October 28, 2021 05:35 PM2021-10-28T17:35:36+5:302021-10-28T17:35:36+5:30

Youth arrested for murder of friend in Navi Mumbai | नवी मुंबई में दोस्त की हत्या के आरोपी युवक को पकड़ा

नवी मुंबई में दोस्त की हत्या के आरोपी युवक को पकड़ा

ठाणे, 28 अक्टूबर नवी मुंबई में अपने दोस्त की कथित रूप से पत्थर से पीट-पीटकर जान लेने के मामले में 27 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र पाटिल ने बताया कि नवी मुंबई के करावे गांव से मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक रूपेश उर्फ रूपसिंह (30) 22 अक्टूबर को करावे में खड़ी बस की पिछली सीट पर मृत मिला था। अधिकारी के मुताबिक हत्या का मामला दर्ज किया गया और जांच की सुई मृतक के आरोपी दोस्त तक पहुंची।

उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह अपने दोस्त के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाना चाहता था और ऐसा नहीं होने पर उसने सड़क पर बिछाने वाले टाइलनुमा पत्थर से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

अधिकारी के अनुसार हमले के समय रूपेश नशे की हालत में था। मामले आगे जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested for murder of friend in Navi Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे