दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 14, 2021 15:49 IST2021-08-14T15:49:02+5:302021-08-14T15:49:02+5:30

दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
बलिया (उप्र) 14 अगस्त जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 35 वर्षीय दलित महिला से कथित तौर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि भीमपुरा पुलिस ने आज दोपहर आरोपी अखिलेश को थाना क्षेत्र के भीमपुरा चौराहे से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित महिला की शिकायत पर गत आठ अगस्त को नगरा थाना क्षेत्र के खनवर नेवादा निवासी अखिलेश उर्फ पिंटू के विरुद्ध भीमपुरा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था ।
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक अखिलेश लगभग दो साल तक महिला के साथ ‘लिवइन रिलेशनशिप’ में उसे दिल्ली व अन्य स्थानों पर लेकर रहा तथा शादी करने की बात कही थी लेकिन बाद में उसने शादी करने से इंकार कर दिया। शिकायत के मुताबिक आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।