हिंदी की सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तकों की सूची में युवा लेखक, उर्दू के दिग्गजों का बोलबाला

By भाषा | Published: May 8, 2019 04:56 PM2019-05-08T16:56:19+5:302019-05-08T16:56:19+5:30

काल्पनिक कथा की श्रेणी में सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तकों में लेखक सत्य व्यास की तीन किताबें ‘बनारस टॉकीज’, ‘चौरासी’ और ‘दिल्ली दरबार’ तथा युवा लेखक निलोत्पल मृणाल की दो किताबें ‘औघड़’ और ‘डार्क हॉर्स : एक अनकही दास्तान’ शामिल हैं।

Young writers, Urdu veterans dominate list of best-selling books in Hindi | हिंदी की सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तकों की सूची में युवा लेखक, उर्दू के दिग्गजों का बोलबाला

अमीष त्रिपाठी की ‘अमर भारत’ और ट्विंकल खन्ना की ‘मिसेज फनी बोन्स’ के नाम भी सूची में शामिल हैं। 

हिंदी की सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तकों की हाल ही में जारी एक सूची में काल्पनिक कथा लेखन के क्षेत्र में उभरते लेखकों और उर्दू के नामचीन शायरों का भी बोलबाला है। दैनिक जागरण और नीलसन बुकस्कैन बेस्टसेलर (सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तक) सूची में काल्पनिक कथा, गैर काल्पनिक कथा साहित्य, कविता और अनुवाद की श्रेणी में 10 पुस्तकों को शामिल किया गया है।

संगठन ने कहा, ‘‘सूची में जनवरी 2019 से मार्च 2019 की तिमाही के बीच हिंदी में सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तकों की सूची शामिल की गयी है।’’

काल्पनिक कथा की श्रेणी में सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तकों में लेखक सत्य व्यास की तीन किताबें ‘बनारस टॉकीज’, ‘चौरासी’ और ‘दिल्ली दरबार’ तथा युवा लेखक निलोत्पल मृणाल की दो किताबें ‘औघड़’ और ‘डार्क हॉर्स : एक अनकही दास्तान’ शामिल हैं। कविता वर्ग में कवि-गीतकार पीयूष मिश्रा की ‘तुम मेरी जान हो रजिया बी’ सूची में पहले पायदान पर रही और ‘कुछ इश्क किया कुछ कम किया’ पांचवे पायदान पर रही।

राहत इंदौरी की ‘दो कदम और सही’ तथा ‘नाराज’ भी गुलजार की ‘पाजी नज्में’ के साथ शीर्ष 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं। साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हिंदी जगत के लिये इस तरह के प्रयास के फायदे हैं। इस सूची को देखकर यह पता चलता है कि लेखक पाठकों की रूचि मुताबिक विषयों पर लिख रहे हैं।’’

लेखक अशोक कुमार पांडे की ‘कश्मीरनामा’, मानव कौल की ‘तुम्हारे बारे में’ और विजय त्रिवेदी की ‘हार नहीं मानूंगा : एक अटल जीवन गाथा’ के साथ ‘यदा यदा ही योगी’ कथेतर साहित्य में शीर्ष पर काबिज होने वाली किताबें हैं। सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तकों की इस सूची में न सिर्फ मूल रूप से हिंदी में लिखी किताबों को शामिल किया गया, बल्कि इसमें सर्वाधिक बिकने वाली अंग्रेजी भाषा की पुस्तकों के अनुवाद भी शामिल हैं।

अमीष त्रिपाठी की ‘सीता - वॉरियर ऑफ मिथिला’ का उर्मिला गुप्ता द्वारा किया गया अनुवाद ‘सीता - मिथिला की योद्धा’ शीर्ष पर है। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की आत्मकथा ‘‘मेरी जीवन यात्रा’’ और चेतन भगत की ‘रिवॉल्युशन 2020’ का नाम शामिल है। अमीष त्रिपाठी की ‘अमर भारत’ और ट्विंकल खन्ना की ‘मिसेज फनी बोन्स’ के नाम भी सूची में शामिल हैं। 

Web Title: Young writers, Urdu veterans dominate list of best-selling books in Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे