"किसानों के बेटों से शादी करने पर मिलेंगे 2 लाख", कर्नाटक चुनाव में कुमारस्वामी ने किया बड़ा वादा

By अंजली चौहान | Published: April 11, 2023 04:09 PM2023-04-11T16:09:58+5:302023-04-11T16:23:30+5:30

उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकारी मिली है कि लड़कियाँ किसान के बेटों से शादी करने को तैयार नहीं होती हैं। ऐसे में जो लड़कियां किसानों के बेटों से शादी करेंगी उन्हें दो लाख मिलेंगे।

You will get 2 lakhs for marrying farmers' sons Kumaraswamy made a big promise in Karnataka elections | "किसानों के बेटों से शादी करने पर मिलेंगे 2 लाख", कर्नाटक चुनाव में कुमारस्वामी ने किया बड़ा वादा

photo credit: HD Kumaraswamy

Highlightsकर्नाटक विधानसभा चुनाव में एचडी कुमारस्वामी ने किया किया ऐलान एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि जो महिलाएं किसानों के बेटों से शादी करेंगी उन्हें दो लाख रुपये दिए जाएंगेकर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव है

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को विधानसभा चुनाव में जनता से वादा करते हुए अजीबोगरीब ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसानों के बेटों से शादी करने वाली महिलाओं को दो लाख रुपये देगी।

उन्होंने कोलार में 'पंचरत्न' रैली को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकारी मिली है कि लड़कियाँ किसान के बेटों से शादी करने को तैयार नहीं होती हैं। किसानों के बच्चों की शादी को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार को लड़कियों को दो लाख रुपये देने चाहिए। 

गौरतलब है कि जेडीएस द्वारा कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जल्द ही घोषित करने की संभावना है और उम्मीद है कि टिकट वितरण पर आंतरिक पारिवारिक विवाद समाप्त हो जाएगा।

हासन सीट से एच.डी देवगौड़ा की बहू भवानी रेवन्ना देवगौड़ा और उनका परिवार अड़ा हुआ है लेकिन कुमारस्वामी उन्हें टिकट जारी करने को तैयार नहीं हैं। भवानी रेवन्ना कुमारस्वामी की भाभी हैं। 

10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव

बता दें कि कर्नाटक में इसी साल 10 मई को विधानसभा चुनावों का आयोजन किया गया है। चुनाव के नतीजे 13 मई को आ जाएंगे। जेडीएस ने 224 सदस्यीय विधानसभा में कम से कम 123 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, उसने अब तक 93 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की है।  

Web Title: You will get 2 lakhs for marrying farmers' sons Kumaraswamy made a big promise in Karnataka elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे