योगी ने स्कूल खोलने के लिए दस दिनों के भीतर आकलन करने की जिम्मेदारी अफसरों को सौंपी

By भाषा | Updated: February 2, 2021 23:26 IST2021-02-02T23:26:43+5:302021-02-02T23:26:43+5:30

Yogi handed over responsibility of assessing officers to open school within ten days | योगी ने स्कूल खोलने के लिए दस दिनों के भीतर आकलन करने की जिम्मेदारी अफसरों को सौंपी

योगी ने स्कूल खोलने के लिए दस दिनों के भीतर आकलन करने की जिम्मेदारी अफसरों को सौंपी

लखनऊ, दो फरवरी उत्‍तर प्रदेश में अगले दस दिनों के भीतर कक्षा छह से कक्षा 12 तक की पढ़ाई शुरू हो सकती है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को इन कक्षाओं के संचालन के लिए अधिकारियों को आकलन करने की जिम्‍मेदारी सौंपी है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर अनलॉक व्‍यवस्‍था की समीक्षा के दौरान स्थिति के आकलन के निर्देश दिये।

मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया है, ''भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप विद्यालयों में कक्षा छह से कक्षा कक्षा 12 तक की पढ़ाई आगामी दस दिनों में प्रारंभ करने के संबंध में विचार किया जाए। स्थिति का पूरी तरह आकलन करने के बाद ही इन कक्षाओं का संचालन प्रारंभ किया जाए : योगी आदित्‍यनाथ।''

मुख्‍यमंत्री की इस पहल से माना जा रहा है कि अगले दस दिन में कक्षा छह से 12 तक की कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हो सकती है।

उल्‍लेखनीय है कि कोविड-19 के कारण मार्च, 2020 से स्कूल बंद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yogi handed over responsibility of assessing officers to open school within ten days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे