किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, गेहूं पर बढ़ाई एमएसपी, जानें कब शुरू होगी खरीदारी

By रुस्तम राणा | Published: February 29, 2024 10:26 PM2024-02-29T22:26:37+5:302024-02-29T22:35:03+5:30

उत्तर प्रदेश सरकार ने गेहूं पर ₹150 एमएसपी बढ़ाई गई है। जिससे सरकार गेहूं की फसल पर ₹2275 प्रति क्विंटल खरीदेगी।

Yogi government's big gift to farmers, MSP increased on wheat, know when purchasing will start | किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, गेहूं पर बढ़ाई एमएसपी, जानें कब शुरू होगी खरीदारी

किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, गेहूं पर बढ़ाई एमएसपी, जानें कब शुरू होगी खरीदारी

Highlightsयोगी सरकार ने एलान किया है कि वह 1 मार्च से गेहूं की खरीदारी शुरू करेगीराज्य सरकार द्वारा गेहूं पर ₹150 एमएसपी बढ़ाई गई हैसरकार गेहूं की फसल पर ₹2275 प्रति क्विंटल खरीदेगी

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने गेहूं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि कर दी है। गेहूं पर  ₹150 एमएसपी बढ़ाई गई है। जिससे सरकार गेहूं की फसल पर ₹2275 प्रति क्विंटल खरीदेगी। योगी सरकार ने एलान किया है कि वह 1 मार्च से गेहूं की खरीदारी शुरू करेगी। सीएम योगी ने गुरुवार कोस्वंय इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "प्रिय अन्नदाता किसान बंधुओ! उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024-25 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2,275 प्रति कुंतल निर्धारित किया है। गेहूं का मूल्य भुगतान PFMS के माध्यम से 48 घंटे के अंदर सीधे आप लोगों के आधार लिंक खाते में करने की व्यवस्था की गई है। मुझे प्रसन्नता है कि बटाईदार किसान भी इस वर्ष पंजीकरण कराकर अपने गेहूं की बिक्री कर सकेंगे। 1 मार्च यानी कल से 15 जून, 2024 तक गेहूं खरीद के दौरान आप लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह हमारी प्राथमिक वरीयता है। आप सभी की समृद्धि और खुशहाली डबल इंजन सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। आप सभी को बधाई!"

Web Title: Yogi government's big gift to farmers, MSP increased on wheat, know when purchasing will start

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे