किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, गेहूं पर बढ़ाई एमएसपी, जानें कब शुरू होगी खरीदारी
By रुस्तम राणा | Updated: February 29, 2024 22:35 IST2024-02-29T22:26:37+5:302024-02-29T22:35:03+5:30
उत्तर प्रदेश सरकार ने गेहूं पर ₹150 एमएसपी बढ़ाई गई है। जिससे सरकार गेहूं की फसल पर ₹2275 प्रति क्विंटल खरीदेगी।

किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, गेहूं पर बढ़ाई एमएसपी, जानें कब शुरू होगी खरीदारी
लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने गेहूं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि कर दी है। गेहूं पर ₹150 एमएसपी बढ़ाई गई है। जिससे सरकार गेहूं की फसल पर ₹2275 प्रति क्विंटल खरीदेगी। योगी सरकार ने एलान किया है कि वह 1 मार्च से गेहूं की खरीदारी शुरू करेगी। सीएम योगी ने गुरुवार कोस्वंय इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "प्रिय अन्नदाता किसान बंधुओ! उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024-25 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2,275 प्रति कुंतल निर्धारित किया है। गेहूं का मूल्य भुगतान PFMS के माध्यम से 48 घंटे के अंदर सीधे आप लोगों के आधार लिंक खाते में करने की व्यवस्था की गई है। मुझे प्रसन्नता है कि बटाईदार किसान भी इस वर्ष पंजीकरण कराकर अपने गेहूं की बिक्री कर सकेंगे। 1 मार्च यानी कल से 15 जून, 2024 तक गेहूं खरीद के दौरान आप लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह हमारी प्राथमिक वरीयता है। आप सभी की समृद्धि और खुशहाली डबल इंजन सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। आप सभी को बधाई!"
प्रिय अन्नदाता किसान बंधुओ!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 29, 2024
उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024-25 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2,275 प्रति कुंतल निर्धारित किया है। गेहूं का मूल्य भुगतान PFMS के माध्यम से 48 घंटे के अंदर सीधे आप लोगों के आधार लिंक खाते में करने की व्यवस्था की गई है। मुझे प्रसन्नता है कि…