उत्तर प्रदेश के बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंते योगी, किया हवाई सर्वेक्षण

By भाषा | Published: July 27, 2020 05:52 AM2020-07-27T05:52:33+5:302020-07-27T05:52:33+5:30

मुख्यमंत्री ने खाद्य वितरण से सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा, ‘‘ खाद्य माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून तामील की जाए। हर गरीब को भोजन मिले और खाद्यान्न वितरण का काम एक नोडल अधिकारी की निगरानी में किया जाए।

Yogi conducts aerial survey of flood-hit areas of Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंते योगी, किया हवाई सर्वेक्षण

उत्तर प्रदेश के बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंते योगी, किया हवाई सर्वेक्षण

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र में नदियों के बढ़ते जलस्तर से जलमग्न हुए क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया मंडल के तीनों जिलों आजमगढ़, मऊ और बलिया के प्रशासनिक तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र में नदियों के बढ़ते जलस्तर से जलमग्न हुए क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद बलिया और वाराणसी का दौरा कर अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश जारी किये। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सबसे पहले गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र में नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण जलमग्न हुए क्षेत्रों की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण किया।

उसके बाद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बांध सुरक्षित रहें, इसके लिए तटबंधों की निरन्तर निगरानी की जाये। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नावों की समुचित व्यवस्था की जाये। मुख्यमंत्री ने खाद्य वितरण से सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा, ‘‘ खाद्य माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून तामील की जाए। हर गरीब को भोजन मिले और खाद्यान्न वितरण का काम एक नोडल अधिकारी की निगरानी में किया जाए।’’

इसके बाद योगी ने ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय तथा एम्स का निरीक्षण कर निर्देश दिया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जल्द ही वहां एल-2 चिकित्सालय बनाने का काम पूरा कर मरीजों का इलाज शुरू किया जाए। उसके बाद बलिया पहुंचे मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ मण्डल में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने मंडल के तीनों जिलों आजमगढ़, मऊ और बलिया के प्रशासनिक तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों का पता लगाने और घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने पर विशेष जोर दिया जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसके लिए टीमें बनाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाए और क्षेत्र में उनके कार्य पर नजर बनाए रखें। कोरोना की जांच के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाएं। संक्रमित मरीज के संपर्क में आये लोगों की शत-प्रतिशत जांच होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने इसके बाद वाराणसी पहुंच कर मंडल के चारों जिलों वाराणसी, गाजीपुर जौनपुर और चंदौली में कोविड-19 के संक्रमण, नियंत्रण और कोविड मरीजों के इलाज के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। योगी ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), एल-3 लेवल के अस्पताल में बिस्तरों की संख्या में वृद्धि की जाए। बीएचयू ऐसा कार्य करे कि वह दूसरों के लिए अनुकरणीय हो।

मुख्यमंत्री ने संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर तत्काल उसे पृथककर चिकित्सा सुविधा देने पर जोर देते हुए कहा कि मण्डल के सभी जनपदों में एल-1 व एल-2 अस्पताल विकसित किये जाएं, जिनमें ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की समुचित व्यवस्था हो। भाषा सं. सलीम धीरज सुभाष सुभाष सुभाष

Web Title: Yogi conducts aerial survey of flood-hit areas of Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे