यूपी चुनावः योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से नामांकन दाखिल किया, अमित शाह ने की मदद, वीडियो आया सामने

By अनिल शर्मा | Published: February 4, 2022 01:18 PM2022-02-04T13:18:51+5:302022-02-04T13:46:05+5:30

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले वह गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक किया।

yogi adityanath files nomination from gorakhpur amit shah after worship at | यूपी चुनावः योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से नामांकन दाखिल किया, अमित शाह ने की मदद, वीडियो आया सामने

यूपी चुनावः योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से नामांकन दाखिल किया, अमित शाह ने की मदद, वीडियो आया सामने

Highlightsशुक्रवार को आयोजित जनसभा के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कलेक्ट्रेट पहुंचेनामांकन पत्र दाखिल के वक्त योगी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। योगी के नामांकन के समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद थे। नामांकन के दौरान अमित शाहयोगी आदित्यनाथ को कॉलम भरने में मदद की। शाह के यूपी सीएम को समझाते हुए वीडियो भी सामने आया है।

गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित जनसभा के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया। गोरखपुर से पांच बार सांसद (1998-2017) रह चुके गोरक्षपीठ के महंत एवं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नामांकन दाखिल करने से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। योगी ने ट्वीट किया, '' आज श्री गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक कर लोक-कल्‍याण एवं लोक-मंगल की कामना की।''

रुद्राभिषेक के बाद योगी ने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। योगी मंदिर से निकलकर गोरखपुर हवाई अड्डे पहुंचे और वहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी की। शाह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत योगी का काफिला महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित सभा स्थल पर पहुंचा जहां शाह और योगी ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी विधान परिषद के सदस्य चुने गये थे और वह पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। 

 

Web Title: yogi adityanath files nomination from gorakhpur amit shah after worship at

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे