Yes Bank crisis: येस बैंक का शेयर 56 प्रतिशत गिरा, निवेशकों के डूबे 3.28 लाख करोड़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 6, 2020 07:45 PM2020-03-06T19:45:15+5:302020-03-06T19:45:15+5:30

नकदी संकट से जूझ रहे येस बैंक पर रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार रात को रोक लगा दी और बैंक के निदेशक मंडल को तत्काल भंग कर दिया। इसके बाद शुक्रवार को येस बैंक का शेयर 25 प्रतिशत गिरकर खुला और दिन में कारोबार के दौरान एक समय 85 प्रतिशत तक गिरकर 5.55 रुपये प्रति शेयर तक नीचे आ गया था।

Yes Bank crisis: Yes Bank shares plunged 56 percent; investors lost 3.28 lakh crore | Yes Bank crisis: येस बैंक का शेयर 56 प्रतिशत गिरा, निवेशकों के डूबे 3.28 लाख करोड़

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 1,400 अंक से अधिक नीचे आ गया था।

Highlightsयेस बैंक को लेकर रातभर में बदले घटनाक्रम के बाद शुक्रवार को येस बैंक का शेयर 56 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।बीएसई पर बैंक का शेयर 56.04 प्रतिशत गिरकर 16.20 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 54.89 प्रतिशत गिरकर 16.60 रुपये पर बंद हुआ।

नई दिल्ली/मुंबईः शेयर बाजारों में शुक्रवार को चली जोरदार बिकवाली के बाद आई गिरावट से निवेशकों की 3.28 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई। येस बैंक को लेकर रातभर में बदले घटनाक्रम के बाद शुक्रवार को येस बैंक का शेयर 56 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।

नकदी संकट से जूझ रहे येस बैंक पर रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार रात को रोक लगा दी और बैंक के निदेशक मंडल को तत्काल भंग कर दिया। इसके बाद शुक्रवार को येस बैंक का शेयर 25 प्रतिशत गिरकर खुला और दिन में कारोबार के दौरान एक समय 85 प्रतिशत तक गिरकर 5.55 रुपये प्रति शेयर तक नीचे आ गया था।

बीएसई पर बैंक का शेयर 56.04 प्रतिशत गिरकर 16.20 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 54.89 प्रतिशत गिरकर 16.60 रुपये पर बंद हुआ। शेयर कीमत में भारी गिरावट के चलते बीएसई पर बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,266.23 करोड़ रुपये से घटकर 4,131.77 करोड़ रुपये रह गया। इसका असर अन्य बैंकों के शेयर पर भी दिखा।

बीएसई में आरबीएल बैंक का शेयर 14 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 6.19 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक का शेयर 5.62 प्रतिशत, फेडरल बैंक का शेयर 3.79 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 3.67 प्रतिशत और एक्सिस बैंक का शेयर 2.90 प्रतिशत तक घटकर बंद हुआ। बीएसई बैंक सूचकांक 3.46 प्रतिशत तक गिर गया। बैंकों के शेयर में गिरावट का असर सेंसेक्स पर भी पड़ा। शुक्रवार को यह 893.99 अंक गिरकर 37,576.62 अंक पर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 1,400 अंक से अधिक नीचे आ गया था। बैंकिंग, धातु और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में निवेशकों ने जमकर बिकवाली की। बिकवाली के बीच बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों के सेंसेक्स की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 3,28,684.5 करोड़ रुपये घटकर 1,44,31,224.41 करोड़ रुपये रह गया।

येस बैंक संकट ओर कोरोना वायरस से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर की आशंका से शुरआती कारोबार में सेंसेक्स 1,459.52 अंक टूट गया। हालांकि, बाद में यह कुछ सुधरा। अंत में सेंसेक्स 893.99 अंक के नुकसान से 37,576.62 अंक पर बंद हुआ।

येस बैंक पर रिजर्व बैंक ने कई तरह के अंकुश लगाए हैं। येस बैंक के जमाकर्ताओं के लिए निकासी की सीमा 50,000 रुपये मासिक तय की गई है। रिजर्व बैंक ने येस बैंक के निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया है और उसे प्रशासक के तहत ला दिया है। शुक्रवार को येस बैंक का शेयर 56.04 प्रतिशत के नुकसान से 16.20 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 85 प्रतिशत तक टूट गया था।

Web Title: Yes Bank crisis: Yes Bank shares plunged 56 percent; investors lost 3.28 lakh crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे