मप्र में मौसम विभाग का यलो अलर्ट जारी

By भाषा | Published: April 12, 2021 06:21 PM2021-04-12T18:21:26+5:302021-04-12T18:21:26+5:30

Yellow alert of meteorological department issued in MP | मप्र में मौसम विभाग का यलो अलर्ट जारी

मप्र में मौसम विभाग का यलो अलर्ट जारी

भोपाल, 12 अप्रैल भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम का येलो अलर्ट जारी करते हुए सोमवार को कहा कि प्रदेश के 17 जिलों में अगले 24 घंटों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

आईएमडी के भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने बताया कि प्रदेश के ग्वालियर, होशंगाबाद, सागर, छिंदवाड़ा और बालाघाट सहित 17 जिलों में अगले 24 घंटों में हल्की बारिश होने की संभावना है ।

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले दो दिनों में हल्की बारिश हुई है।

साहा ने कहा कि दमोह के हटा और पथरिया में तथा बैतूल जिले में सोमवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में दो सेंटीमीटर बारिश हुई है ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के दतिया जिले में सबसे अधिक तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yellow alert of meteorological department issued in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे