महामारी को रोकने में विफल रही येदियुरप्पा सरकार: सिद्धरमैया
By भाषा | Updated: March 19, 2021 20:30 IST2021-03-19T20:30:16+5:302021-03-19T20:30:16+5:30

महामारी को रोकने में विफल रही येदियुरप्पा सरकार: सिद्धरमैया
बेंगलुरु, 19 मार्च कर्नाटक में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को लेकर भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि सरकार महामारी को फैलने से रोकने में विफल रही है।
मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि वायरस के लिए टीका उपलब्ध है लेकिन भाजपा सरकार के कथित भ्रष्टाचार के लिए टीका नहीं है।
सिद्धरमैया ने पूछा, “कोविड-19 के मामलों में वृद्धि इसका सबूत है कि सरकार संक्रमण को फैलने से रोकने में विफल रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री, यदि आपकी सरकार ने प्रभावी ढंग से काम किया होता तो मामलों में वृद्धि क्यों होती?”
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने कोविड-19 पर हुए खर्च का हवाला देते हुए विकास पर हुए खर्च में कमी की बात कही थी।
इस मुद्दे पर येदियुरप्पा को आड़े हाथों लेते हुए सिद्धरमैया ने कहा, “अगर सरकार को महामारी की इतनी ही चिंता है तो महामारी पर नियंत्रण क्यों नहीं है? मुख्यमंत्री को इसके बारे में क्या कहना है?”
कर्नाटक में हाल के दिनों में लगातार तीन दिन तक संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।
बृहस्पतिवार शाम तक कुल 9,65,102 मामले सामने आ चुके थे, जिनमें से 12,415 मरीजों की मौत हो चुकी है और 9,41,309 लोग ठीक हो चुके हैं।
राज्य में अभी 11,359 मरीज उपचाराधीन हैं। येदियुरप्पा ने बजट भाषण में बताया था कि महामारी के प्रबंधन में 5,372 करोड़ रुपये खर्च हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।