यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, दो युवकों की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: April 13, 2021 22:58 IST2021-04-13T22:58:55+5:302021-04-13T22:58:55+5:30

Yamuna Expressway overturns after colliding with car divider, two youths killed, one injured | यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, दो युवकों की मौत, एक घायल

यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, दो युवकों की मौत, एक घायल

मथुरा, 13 अप्रैल उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सोमवार रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा की ओर जा रही कार टायर फटने से बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को यमुना एक्सप्रेस-वे पर होंडा अमेज कार नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी। थाना महावन क्षेत्र में माइलस्टोन 120 के समीप कार का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित कार डिवाइडर में टकरा कर पलट गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में कार में सवार सुधांशु मिश्र (28) और सौरभ त्रिपाठी (24) निवासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रद्युम्न मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे दोनों शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल को उपचार के जिला अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yamuna Expressway overturns after colliding with car divider, two youths killed, one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे