याकूब मेमन कब्र विवाद: मुम्बई की पूर्व मेयर की रऊफ मेमन के साथ पुरानी तस्वीर हुई वायरल, भाजपा हुई हमलावर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 9, 2022 11:19 PM2022-09-09T23:19:41+5:302022-09-10T12:28:32+5:30

बीजेपी, कांग्रेस और शिवसेना के बीच जुबानी जंग में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनकी पुरानी तस्वीर याकूब मेमन के रिश्तेदार रऊफ मेमन के साथ  सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

Yakub Memon grave beautification EX Mayor Kishori Pednekar says she had no idea she was meeting hanged terrorist’s family member | याकूब मेमन कब्र विवाद: मुम्बई की पूर्व मेयर की रऊफ मेमन के साथ पुरानी तस्वीर हुई वायरल, भाजपा हुई हमलावर

किशोरी पेडनेरकर की फाइल फोटो

Highlightsदरअसल, उनकी पुरानी तस्वीर याकूब मेमन के रिश्तेदार रऊफ मेमन के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैंबीजेपी, कांग्रेस और शिवसेना के बीच जुबानी जंग में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर सुर्खियों मेंमुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, मुझे नहीं पता था कि मेमन का कोई रिश्तेदार वहां मौजूद है

मुंबई: साल 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट के दोषी आतंकी याकूब मेमन की कब्र के सुंदरीकरण का मुद्दा महाराष्ट्र के राजनीतिक दलों के बीच जोर पकड़ रहा है। भाजपा का दावा है कि मुंबई बम विस्फोटों में दोषी दाऊद इब्राहिम के सहयोगी याकूब मेमन की कब्र को मजार की तरह सजाया गया था और सरकार ने इसकी अनुमति दी थी।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने आश्चर्य जताया कि क्या 'पेंगुइन' सेना आतंकवादी की कब्र की संरक्षक सेना बन गई है। बीजेपी, कांग्रेस और शिवसेना के बीच जुबानी जंग में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनकी पुरानी तस्वीर याकूब मेमन के रिश्तेदार रऊफ मेमन के साथ  सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

आशीष शेलार के मुताबिक, उस समय ठाकरे सरकार दाऊद इब्राहिम समर्थक थी। नवाब मलिक ने मंत्री के रूप में अपना पद बरकरार रखा। अब उद्धव ठाकरे का पक्ष दाऊद इब्राहिम समर्थक के रूप में सामने आया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सवाल किया, ''आतंकवादी याकूब मेमन की समाधि को जब सजाया जा रहा था, तो शिवसेना का धनुष-बाण कहां गया?''

उधर अपने ऊपर लग रहे आरोपों को पूर्व मेयर ने खारिज किया है। उन्होंने कहा, 'मैं याकूब मेमन के रिश्तेदारों को नहीं जानती। मैं मेयर थी और लोगों के कहने पर वहां गई थी। मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, मुझे नहीं पता था कि मेमन का कोई रिश्तेदार वहां मौजूद है।

Web Title: Yakub Memon grave beautification EX Mayor Kishori Pednekar says she had no idea she was meeting hanged terrorist’s family member

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे