iNCOVACC: दुनिया की पहली कोरोना नेजल वैक्सीन लॉन्च, जानें कितने रुपए में आपको मिलेगी

By सत्या द्विवेदी | Published: January 26, 2023 05:37 PM2023-01-26T17:37:20+5:302023-01-26T17:42:49+5:30

गणतंत्र दिवस के मौके पर कोरोना से जंग के लिए एक नया हथियार लॉन्च कर दिया गया है। देश की पहली नेजल वैक्सीन iNCOVACC लॉन्च हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस वैक्सीन को लॉन्च कर दिया है।

World's first covid nasal vaccine launched, know how much you have to pay for this vaccine | iNCOVACC: दुनिया की पहली कोरोना नेजल वैक्सीन लॉन्च, जानें कितने रुपए में आपको मिलेगी

iNCOVACC: दुनिया की पहली कोरोना नेजल वैक्सीन लॉन्च, जानें कितने रुपए में आपको मिलेगी

Highlightsदुनिया की पहली कोविड नेजल वैक्सीन लॉन्चसरकारी अस्पतालों में 325 रुपये और निजी अस्पतालों में 800 दामकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर दी जानकारी

गणतंत्र दिवस के मौके पर कोरोना से जंग के लिए एक नया हथियार लॉन्च कर दिया गया है। देश की पहली नेजल वैक्सीन iNCOVACC लॉन्च हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस वैक्सीन को लॉन्च कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो साझा कर के दी। उन्होंने लिखा 'दुनिया की पहली कोविड नेजल वैक्सीन!
आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंत्री @DrJitendraSingh जी, डॉ कृष्णा एल्ला व उनकी टीम के साथ 'नेजल वैक्सीन' लॉन्च किया। यह वैक्सीन भारत के सामर्थ्य और क्षमता की मिसाल है। PM @NarendraModi जी के सशक्त नेतृत्व और नए भारत की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।'

नेजल वैक्सीन  का दाम


नेजल वैक्सीन iNCOVACC को स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने बनाया है। भारत बायोटेक ने यह वैक्सीन सरकारी अस्पतालों को 325 रुपये प्रति शॉट और निजी अस्पतालों को 800 रुपये प्रति शॉट के हिसाब से दिया है। यह वैक्सीन एक बूस्टर डोज है, जिसे नाक के जरिए दिया जाएगा। यह आपके शरीर में जा कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करेगी। इस वैक्सीन को सिर्फ वही लोग लगवा सकते हैं जिन्होंने पहले कोविशील्ड या कोवैक्सिन की दोनों डोज ली हों।

कैसे करेगी यह वैक्सीन काम


इस वैक्सीन की आपको अलग अगल दो डोज लेनी होगीं, जिसमें कुल 8- 8 बूंदें आपके नाक में डाली जाएंगी। पहली डोज के 28 दिन बाद आपको दूसरी डोज लेनी होगी।

इसे लगावाने की कुछ शर्तें


iNCOVACC बूस्टर डोज के साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी हुई हैं जैसे की जो भी इस वैक्सीन को लगाएं वो कम से कम 18 साल के हों उन्हें कोई एलर्जी न हो, बुखार न हो, वो प्रेगनेंट न हों और न ही उन्होंने पहले बूस्टर लगवाया हो। वैसे तो इस वैक्सीन के दुष्प्रभाव न के बराबर हैं पर कुछ लोगों को हल्का सर दर्द या हल्का बुखार हो सकता है। 

Web Title: World's first covid nasal vaccine launched, know how much you have to pay for this vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे