दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 14 शहर, पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी नंबर-तीन

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 2, 2018 10:49 AM2018-05-02T10:49:55+5:302018-05-02T11:14:27+5:30

वायु प्रदूषण को लेकर WHO ने 100 देशों के 4,000 शहरों का अध्ययन किया है। यह अध्ययन बताता है कि दिल्ली में 2010 और 2014 के बीच हवा की स्थिति में मामूली सुधार आया, लेकिन 2015 से हालात फिर बिगड़ने लगे।

World's 15 most polluted cities list: 14 cities in India including Kanpur and Varanasi | दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 14 शहर, पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी नंबर-तीन

Pollution

नई दिल्ली, 02 मईः भारत एक बड़े खतरे की चपेट में आ गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है। इस सूची के टॉप-15 शहरों में 14 भारत के हैं। उत्तर प्रदेश का कानपुर शहर पहले स्थान पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा फरीदाबाद, गया, पटना, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, मुजफ्फरपुर, श्रीनगर, गुड़गांव, जयपुर, पटियाला और जोधपुर भी इस सूची का हिस्सा हैं। प्रदूषित शहरों की यह लिस्ट हवा में मौजूद PM 2.5 की मात्रा के आधार पर तैयार की गई है।

पिछले दिनों दिल्ली के प्रदूषण पर मचे बवाल के बाद राज्य और केंद्र सरकारों ने कुछ कदम उठाए जिससे इसकी स्थिति में सुधार हुआ है। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की ताजा लिस्ट में दिल्ली 6वें स्थान पर है। वायु प्रदूषण को लेकर WHO ने 100 देशों के 4,000 शहरों का अध्ययन किया है। यह अध्ययन बताता है कि दिल्ली में 2010 और 2014 के बीच हवा की स्थिति में मामूली सुधार आया, लेकिन 2015 से हालात फिर बिगड़ने लगे।

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर (WHO):-

रैंकशहरPM 2.5
1.कानपुर173
2.फरीदाबाद172
3.वाराणसी151
4.गया149
5.पटना144
6.दिल्ली143
7.लखनऊ138
8.आगरा131
9.मुजफ्फरपुर120
10.श्रीनगर113
11.गुरुग्राम113
12.जयपुर105
13.पटियाला101
14.जोधपुर98
15.अली-सुबह अले सलाम (कुवैत)94

2012, 2013 और 2015 की लिस्ट में दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के चार से सात शहर शामिल थे। 2010 की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था जिसके बाद पाकिस्तान के पेशावर और रावलपिंडी का नंबर था। उस समय दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के अन्य शहरों में सिर्फ आगरा शामिल था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।

Web Title: World's 15 most polluted cities list: 14 cities in India including Kanpur and Varanasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे