World Health Day: कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है विश्व, पीएम मोदी ने कहा- आज सोशल डिस्टेंस का पालन करने का लें संकल्प

By रामदीप मिश्रा | Published: April 7, 2020 09:12 AM2020-04-07T09:12:29+5:302020-04-07T09:12:29+5:30

World Health Day: 7 अप्रैल 1948 को संयुक्त राष्ट्र ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन विश्व के देशों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आपसी सहयोग एवं मानक विकसित करने का दायित्व निभाती है।

WorldHealth Day: let us also ensure we follow practices like social distancing says narendra modi | World Health Day: कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है विश्व, पीएम मोदी ने कहा- आज सोशल डिस्टेंस का पालन करने का लें संकल्प

पीएम मोदी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। (फाइल फोटो)

Highlightsभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर लोगों से अपील की है कि कोरोना से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।मोदी ने कहा कि इस विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जो हमारे स्वयं के साथ-साथ दूसरों के जीवन की रक्षा करेगी।

हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) सात अप्रैल को मनाया जाता है और आज विश्व स्वास्थ्य दिवस ऐसे समय में पड़ा है जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है। लाखों लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं और हजारों की संख्या में मौतें हो चुकी हैं। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर लोगों से अपील की है कि कोरोना से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर, हम न केवल एक-दूसरे के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं, बल्कि उन सभी डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा कर्मचारियों और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के प्रति हमारी कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं, जो COVID-19 खतरे के खिलाफ लड़ाई का बहादुरी से नेतृत्व कर रहे हैं।'

मोदी ने कहा, 'इस विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जो हमारे स्वयं के साथ-साथ दूसरों के जीवन की रक्षा करेगी। यह दिन हमें सालभर व्यक्तिगत फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भी प्रेरित करता है, जो हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा।'


आपको बता दें कि 7 अप्रैल 1948 को संयुक्त राष्ट्र ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन विश्व के देशों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आपसी सहयोग एवं मानक विकसित करने का दायित्व निभाती है। दुनिया के 194 देश विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य तथा दो संबद्ध सदस्य हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ की इस अनुषांगिक इकाई का मुख्यालय स्विटजरलैंड के जेनेवा शहर में है। इस दिन को दुनिया भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत साल 1950 में की गई थी। 

 

Web Title: WorldHealth Day: let us also ensure we follow practices like social distancing says narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे