विशेष ट्रेन से गुजरात से बलिया पहुंचे मजदूरों का छलका दर्द, कहा- हमसे वसूले गए टिकट के पैसे

By भाषा | Published: May 9, 2020 03:35 PM2020-05-09T15:35:06+5:302020-05-09T15:35:06+5:30

इस बीच, राजकोट से आये श्रमिकों ने कहा कि यात्रा के लिये उनसे 725 रुपये किराया लिया गया है। एक श्रमिक राजेश पाल ने कहा कि गुजरात पुलिस ने उनसे यह वसूली की है।

Workers who arrived in Ballia from Gujarat by special train said - Ticket money recovered from u | विशेष ट्रेन से गुजरात से बलिया पहुंचे मजदूरों का छलका दर्द, कहा- हमसे वसूले गए टिकट के पैसे

विशेष ट्रेन से गुजरात से बलिया पहुंचे मजदूरों का छलका दर्द, कहा- हमसे वसूले गए टिकट के पैसे

बलिया: गुजरात के राजकोट से एक विशेष ट्रेन से शनिवार दोपहर बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचे मजदूरों ने कहा कि उनके रेल टिकट के पैसे लिए गए हैं। ट्रेन 1,176 लोगों को लेकर बलिया पहुंची। मजदूरों का कहना है कि गुजरात पुलिस ने यात्रा के लिए उनसे रेल टिकट के रूप में 725 रुपये वसूल किए हैं। हालांकि जिलाधिकारी ने ऐसी किसी बात की जानकारी होने से इनकार किया है।

जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बताया कि गुजरात के राजकोट से श्रमिक विशेष ट्रेन शनिवार दोपहर बलिया रेलवे स्टेशन पहुंच गई। उन्होंने बताया कि ट्रेन में राजकोट से 1,176 श्रमिक आये, जिनमें 420 श्रमिक बलिया जिले के तथा शेष श्रमिक प्रयागराज , फतेहपुर , हरदोई , महराजगंज , कुशीनगर और इटावा आदि जिलों के हैं।

शाही ने बताया कि बलिया पहुंचने के बाद सभी श्रमिकों का नाम सूचीबद्ध करने के साथ ही उनकी चिकित्सकीय जांच कराई गई। इसके बाद उन्हें खान-पान सामग्री, पानी की बोतल एवं मास्क मुहैया कराकर राज्य सड़क परिवहन निगम की 55 बसों से उनके गन्तव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

इस बीच, राजकोट से आये श्रमिकों ने कहा कि यात्रा के लिये उनसे 725 रुपये किराया लिया गया है। एक श्रमिक राजेश पाल ने कहा कि गुजरात पुलिस ने उनसे यह वसूली की है। श्रमिकों ने अपने टिकट भी दिखाए। इस संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी शाही ने कहा कि वह किराये को लेकर कोई जानकारी नही दे सकते।

Web Title: Workers who arrived in Ballia from Gujarat by special train said - Ticket money recovered from u

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे