पानी के टैंकर की सफाई कर रहे मजदूरों की दम घुटने से मौत

By भाषा | Updated: June 17, 2021 18:03 IST2021-06-17T18:03:08+5:302021-06-17T18:03:08+5:30

Workers cleaning water tanker dies of suffocation | पानी के टैंकर की सफाई कर रहे मजदूरों की दम घुटने से मौत

पानी के टैंकर की सफाई कर रहे मजदूरों की दम घुटने से मौत

फरीदाबाद, 17 जून जिले के गांव पाली में एक फैक्ट्री में बृहस्पतिवार को पानी के टैंकर की सफाई करते समय कथित रूप से दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार फैक्ट्री मालिक धनेश पुत्र रामचंद्र निवासी पाली ने जानकारी दी कि पानी के टैंकर की सफाई करते समय दोनों मजदूरों का अचानक से दम घुटने के कारण मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही एसआई विक्रम पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल व जेसीबी की सहायता से दोनों मजदूरों के शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

एसआई विक्रम के अनुसार मृतकों की पहचान 30 वर्षीय सोनू शर्मा निवासी मुरादपुर, बिहार तथा शिब्बूलाल निवासी अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों यहां फरीदाबाद में किराए पर रहते थे और टैंक सफाई का काम करते थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Workers cleaning water tanker dies of suffocation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे