नागपुर की फैक्टरी में दुर्घटना में मजदूर की मौत
By भाषा | Updated: February 14, 2021 20:12 IST2021-02-14T20:12:12+5:302021-02-14T20:12:12+5:30

नागपुर की फैक्टरी में दुर्घटना में मजदूर की मौत
नागपुर, 14 फरवरी महाराष्ट्र के नागपुर के परड़ी क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में सीमेंट मिश्रण मशीन चलाने वाला एक मजदूर स्टील की सीढ़ी में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार तड़के हुई और मृतक की पहचान सेवकराम मंडलोई (34) के रूप में की गई है।
परड़ी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, “सीमेंट मिश्रण मशीन लोड की जा रही थी और सेवकराम यह काम कर रहा था जब मशीन में कोई खराबी आने से वह मशीन और स्टील की सीढ़ी के बीच फंस गया तथा गला दबने से उसकी मौत हो गई।”
अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।