जर्जर स्कूल का बीम गिरने से मजदूर की मौत, दो जख्मी
By भाषा | Updated: February 11, 2021 17:37 IST2021-02-11T17:37:08+5:302021-02-11T17:37:08+5:30

जर्जर स्कूल का बीम गिरने से मजदूर की मौत, दो जख्मी
एटा (उत्तर प्रदेश), 11 फरवरी उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मलावन क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक प्राथमिक पाठशाला की जर्जर इमारत को तोड़ते समय बीम गिरने से उसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मलावन थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में अंग्रेजों के जमाने में बनी प्राथमिक पाठशाला की इमारत को नए सिरे से बनाए जाने के लिए तोड़ा जा रहा था और इसी दौरान उसका एक बीम गिर जाने से उसके नीचे दबकर 25 वर्षीय श्रमिक योगेश की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में अवधेश और तहसीलदार नामक मजदूर अभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।