दिल्ली उच्च न्यायालय में सोमवार से प्रत्यक्ष उपस्थिति के साथ कामकाज बहाल होगा

By भाषा | Updated: March 14, 2021 18:28 IST2021-03-14T18:28:26+5:302021-03-14T18:28:26+5:30

Work will be restored with direct presence in Delhi High Court from Monday | दिल्ली उच्च न्यायालय में सोमवार से प्रत्यक्ष उपस्थिति के साथ कामकाज बहाल होगा

दिल्ली उच्च न्यायालय में सोमवार से प्रत्यक्ष उपस्थिति के साथ कामकाज बहाल होगा

नयी दिल्ली, 14 मार्च साल भर बाद दिल्ली उच्च न्यायालय में प्रत्यक्ष उपस्थिति के साथ पूर्ण कामकाज सोमवार से फिर से शुरू होगा। इसे कोविड-19 महामारी के कारण रोक दिया गया था।

पंद्रह मार्च से उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीश अदालत में आकर मामलों की सुनवाई करेंगे।

मार्च 2020 से उच्च न्यायालय अपनी कार्यवाही वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कर रहा था। हालांकि बाद में कुछ पीठों के न्यायाधीश क्रमिक आधार पर अदालत आकर रोजाना मामलों की सुनवाई कर रहे थे।

हालांकि वकीलों के पास यह विकल्प था कि वह सुनवाई में अदालत कक्ष में पेश होने के बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लें।

उच्च न्यायालय प्रशासन द्वारा 12 मार्च को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, सीमित संख्या में उन वादियों को अदालत परिसर में आने की इजाजत होगी, जो प्रत्यक्ष रूप से अदालत में पेश हो रहे हैं या अदालत के निर्देश/आदेश के तहत, जिनका अदालत में पेश होना जरूरी है।

उच्च न्यायालय ने दो मार्च को कुछ दिशा-निर्देशों को जारी किया था जिनका पालन 15 मार्च से प्रत्यक्ष उपस्थिति सहित सुनवाई बहाल होने के बाद से किया जाना है। इसमें आगंतुकों और वकीलों द्वारा सरकारी नियमों के तहत एक-दूसरे से दूरी बनाने के नियम का पालन करना शामिल है।

उच्च न्यायालय की प्रशासन शाखा की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया था कि वादियों का प्रवेश सीमित होगा जैसे यह कोविड-19 महामारी के पूर्व होता था और पास काउंटर सामान्य तरीके से काम करेंगे।

उच्च न्यायालय का कामकाज 16 मार्च 2020 से अत्यावश्यक मामलों तक सीमित था।

इसके बाद, 25 मार्च 2020 से उच्च न्यायालयों और जिला अदालतों का कामकाज और अधिक सीमित हो गया तथा कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से प्रत्यक्ष उपस्थिति के साथ सुनवाई नहीं की जा रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Work will be restored with direct presence in Delhi High Court from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे