लाइव न्यूज़ :

धरने पर बैठी महिला पहलवानों ने स्मृति ईरानी को पत्र लिखा, कहा- हमें आपसे बहुत उम्मीद है

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 14, 2023 19:43 IST

पिछले 22 दिनों से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे देश के शीर्ष पहलवान महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में महिला पहलवानों ने केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को एक पत्र लिखा है।

Open in App
ठळक मुद्देमहिला पहलवानों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को एक पत्र लिखापत्र में लिखा- हमारी न्याय की लड़ाई में हमारी आवाज बनें और हमारी इज्जत बचाएंलिखा- हम उम्मीद करते हैं आप थोड़ा वक्त निकालकर जंतर मंतर आएंगी

नई दिल्ली: साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित देश के शीर्ष पहलवान पिछले 22 दिनों से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कभी देश के लिए मेडल लाने वाले ये खिलाड़ी महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में महिला पहलवानों ने केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को एक पत्र लिखा है। पत्र में महिला पहलवानों ने लिखा है कि आप सत्तारुढ़ पार्टी की महिला सांसद हैं इसलिए हमे आपसे बहुत उम्मीद है। 

पत्र में महिला पहलवानों ने लिखा, "भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने हम महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है। उनकी लंबी अध्यक्षता में महिला पहलवानों के साथ ये कई बार हुआ है। महिला पहलवानों ने जब आवाज उठाने की कोशिश की, तब उनका का करियर ही बर्बाद कर दिया गया। इंसाफ के बारे में तो भूल ही जाइए। अब पानी सिर से ऊपर चढ़ गया है। अब हमारे पास महिला पहलवानों की इज्जत के लिए लड़ने को छोड़कर और कोई रास्ता नहीं बचा है। हम खेल और अपनी जिंदगी छोड़कर अपनी इज्जत के लिए लड़ रहे हैं। हम पिछले 20 दिन से जंतर मंतर पर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। हमने देखा कि उस आदमी की पावर ने प्रशासन की कमर तोड़ दी। साथ ही इसने हमारी सरकार को अंधा-बहरा बना दिया। आप सत्तारुढ़ पार्टी की महिला सांसद हैं।  हमे आपसे बहुत उम्मीद है। हम आपसे मदद मांग रहे हैं। कृपया हमारी न्याय की लड़ाई में हमारी आवाज बनें और हमारी इज्जत बचाएं। हम उम्मीद करते हैं आप थोड़ा वक्त निकालकर जंतर मंतर आएंगी और हमें आगे का रास्ता दिखाएंगी।"

बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ की सभी गतिविधियों की जिम्मेदारी भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने ले ली है।  प्रदर्शनकारी पहलवानों ने इसे ब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपनी लड़ाई का पहला कदम बताया। 

विनेश फोगट ने अफसोस जताया कि सत्तारूढ़ दल के एक भी सांसद ने महिलाओं के सम्मान के लिए हमारी लड़ाई में समर्थन देने के लिए पहलवानों से मुलाकात नहीं की। उन्होंने कहा कि सोमवार से पहलवान सत्ता पक्ष की सभी महिला सांसदों को हाथ से या ई-मेल के जरिए पत्र देंगे कि वे आएं और उनका समर्थन करें। उन्होंने कहा, "जब वे देश में महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं तो हम भी उनकी बेटियां हैं और उन्हें सामने आकर हमारा समर्थन करना चाहिए।"

टॅग्स :स्मृति ईरानीबृज भूषण शरण सिंहविनेश फोगाटसाक्षी मलिक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Elections 2025: स्मृति ईरानी ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर विपक्ष पर बोला जमकर हमला, कहा- बिहार की महिलाएं अब किसी झांसे में आने वाली नहीं

भारतजन धन योजना से बिहार की 3 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ और उज्ज्वला योजना से 1.16 करोड़ को फायदा, स्मृति ईरानी ने कहा- NDA को वोट दे और सुरक्षित रहिए

भारतकुश्ती भारत में सिर्फ खेल नहीं, हमारी परंपरा और संस्कृति की विरासत, भारत की प्रो रेसलिंग लीग 2026 में शानदार वापसी के लिए तैयार

बॉलीवुड चुस्कीKyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: धारावाहिक करेंगे माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स?, स्मृति ईरानी ने कहा-‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ दिखेंगे

बॉलीवुड चुस्कीटीवी स्क्रीन पर वापसी से होगा राजनीतिक पुनरुत्थान?, ईरानी का पुनर्जागरण, यह वापसी नहीं, पुन: प्रवेश

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत