भाई दूज से दिल्ली की DTC बसों में महिलाओं का सफर होगा फ्री, CM केजरीवाल ने किया ऐलान

By स्वाति सिंह | Published: October 28, 2019 04:04 PM2019-10-28T16:04:44+5:302019-10-28T16:06:57+5:30

दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली हर डीटीसी और क्लस्टर बस में महिलाएं फ्री में सफ़र कर सकेंगी। इस बात ऐलान सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया है।

Women will travel from Bhai Dooj in Delhi's DTC and cluster buses for free, CM Kejriwal announced | भाई दूज से दिल्ली की DTC बसों में महिलाओं का सफर होगा फ्री, CM केजरीवाल ने किया ऐलान

सुरक्षा के लिए बसों में 13 हजार मार्शलों की तैनाती भी की जाएगी।

Highlightsमहिलाएं दिल्ली की डीटीसी बस और क्लस्टर बस में फ्री में सफर कर सकेंगी। दिल्ली में बसों से सफर करनेवाले यात्रियों में एक तिहाई संख्या महिलाओं की हैं। 

राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इस भाई दूज महिलाओं को तोहफा दिया है। मंगलवार से महिलाएं दिल्ली की डीटीसी बस और क्लस्टर बस में फ्री में सफर कर सकेंगी। 

इस बात ऐलान सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया है। इसके तहत सुरक्षा के लिए बसों में 13 हजार मार्शलों की तैनाती भी की जाएगी। मार्शल के पदों के लिए भर्तियां हो चुकी हैं। बता दें कि दिल्ली में बसों से सफर करनेवाले यात्रियों में एक तिहाई संख्या महिलाओं की हैं। 

बसों में फ्री सफ़र करने के लिए महिलाओं को गुलाबी रंग का सिंगल जर्नी पास मिलेगा। यह पास बस के कंडक्टर के पास ही होगा। इसके लिए महिलाओं को पैसा नहीं देना होगा। बता दें कि दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली हर डीटीसी और क्लस्टर बस में महिलाएं फ्री में सफ़र कर सकेंगी। 

दिल्ली सरकार के इस फैसले में अच्छी बात यह है कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को दिल्लीवासी होना जरूरी नहीं होगा। यह स्कीम फिलहाल मार्च 2020 तक लागू रहेगी।


 

Web Title: Women will travel from Bhai Dooj in Delhi's DTC and cluster buses for free, CM Kejriwal announced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे