मध्य प्रदेश के सभी जिलों में खुलेंगे महिला थाने

By भाषा | Updated: June 29, 2021 17:09 IST2021-06-29T17:09:19+5:302021-06-29T17:09:19+5:30

Women police stations will open in all districts of Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश के सभी जिलों में खुलेंगे महिला थाने

मध्य प्रदेश के सभी जिलों में खुलेंगे महिला थाने

भोपाल, 29 जून मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाने एवं त्वरित जांच के लिये राज्य के सभी जिलों में महिला थाने खोलने की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की त्वरित जांच के लिए सरकार ने शेष 42 जिलों में भी महिला थाने खोलने की अधिसूचना जारी कर दी है।’’ उन्होंने कहा कि नए महिला थानों के संचालन के लिए 1470 पुलिसकर्मी स्टाफ तैनात किए गए हैं।

मिश्रा ने बताया, ‘‘अब प्रदेश के सभी 52 जिलों में महिला थाना कार्य करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से महिलाओं के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाने और अपराध दर्ज करने और उचित जांच सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

वर्तमान में मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से मात्र 10 जिलों में ही महिला थाने कार्य कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women police stations will open in all districts of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे