दिल्ली पुलिस के 15 में से छह जिलों में पहली बार महिला अधिकारी तैनात
By भाषा | Updated: September 25, 2021 22:45 IST2021-09-25T22:45:54+5:302021-09-25T22:45:54+5:30

दिल्ली पुलिस के 15 में से छह जिलों में पहली बार महिला अधिकारी तैनात
नयी दिल्ली, 25 सितंबर दिल्ली पुलिस के 15 जिलों में से छह में पहली बार महिला पुलिस उपायुक्त हैं और उनमें से तीन पहले से ही अपने जिलों में कार्यरत हैं। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, उप राज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को 11 विशेष पुलिस आयुक्त और 28 पुलिस उपायुक्त तथा अतिरिक्त उपायुक्त का स्थानांतरण किया।
शनिवार को जारी आदेश के अनुसार, 2010 बैच की भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी बेनिटा मैरी जयकर का स्थानांतरण कर दक्षिणी जिले की डीसीपी बनाया गया है। वह अभी सातवीं बटालियन में डीसीपी के पद पर तैनात हैं। डीसीपी (मुख्यालय) के पद पर तैनात श्वेता चौहान का तबादला कर उन्हें डीसीपी सेंट्रल बनाया गया है।
इसी प्रकार 2010 बैच की अधिकारी ईशा पांडेय, डीसीपी पीसीआर का तबादला कर उन्हें दक्षिण पूर्वी जिले की डीसीपी बनाया गया है। उषा रंगानी, प्रियंका कश्यप और उर्विजा गोयल क्रमशः उत्तर पश्चिमी, पूर्वी और पश्चिमी जिले में तैनात हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।