नंदीग्राम में ‘महिलाओं की पिटाई’ को लेकर महिला आयोग ने तत्काल कार्रवाई और जांच के लिए कहा

By भाषा | Published: May 4, 2021 04:35 PM2021-05-04T16:35:12+5:302021-05-04T16:35:12+5:30

Women Commission asked for immediate action and investigation on 'beating of women' in Nandigram | नंदीग्राम में ‘महिलाओं की पिटाई’ को लेकर महिला आयोग ने तत्काल कार्रवाई और जांच के लिए कहा

नंदीग्राम में ‘महिलाओं की पिटाई’ को लेकर महिला आयोग ने तत्काल कार्रवाई और जांच के लिए कहा

नयी दिल्ली, चार मई राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में कुछ महिलाओं की कथित तौर पर पिटाई की घटना पर चिंता जताते हुए मंगलवार को राज्य पुलिस से कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और समयबद्ध तरीके से जांच की जाए।

आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के नेतृत्व में एक टीम जल्द ही पश्चिम बंगाल का दौरा कर मामले की जांच करेगी।

महिला आयोग ने कहा, ‘‘ट्विटर पर किए गए कई पोस्ट से यह पता चलता है कि नंदीग्राम में चुनाव के बाद कुछ गुंडों ने महिलाओं की पिटाई की। आयोग इस घटना को लेकर चिंतित है और इसका गंभीरता से संज्ञान लिया है क्योंकि इससे राज्य में महिला की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते हैं।’’

आयोग ने बताया कि रेखा शर्मा ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कहा कि इस मामले तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और समयबद्ध तरीके से जांच की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women Commission asked for immediate action and investigation on 'beating of women' in Nandigram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे