उत्तराखंड के पौड़ी में महिला की हत्या, एक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 23, 2021 19:00 IST2021-12-23T19:00:54+5:302021-12-23T19:00:54+5:30

उत्तराखंड के पौड़ी में महिला की हत्या, एक गिरफ्तार
पौड़ी (उत्तराखंड), 23 दिसंबर उत्तराखंड के पौड़ी जिले के बगाद गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गयी और उसके घर से तीन लाख रुपये मूल्य के आभूषण एवं नकदी लूट लिये गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में उसी गांव के 23 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है ।
पौड़ी के पुलिस उपाधीक्षक पी एल टमटा ने बताया कि वह व्यक्ति चोरी के इरादे से 78 वर्षीय महिला के घर में घुसा लेकिन जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने किसी भारी चीज से महिला पर वार कर दिया ।
टमटा ने बताया कि उसके पास से ढाई लाख रुपये मूल्य के जेवर एवं 92,400 रुपये नकद बरामद कर लिये गये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।