हाथी के हमले में महिला की मौत, ग्राम पंचायत ने क्षेत्र में सभी रिजॉर्ट बंद करने को कहा

By भाषा | Published: January 25, 2021 06:52 PM2021-01-25T18:52:07+5:302021-01-25T18:52:07+5:30

Woman killed in elephant attack, gram panchayat asked to close all resorts in the area | हाथी के हमले में महिला की मौत, ग्राम पंचायत ने क्षेत्र में सभी रिजॉर्ट बंद करने को कहा

हाथी के हमले में महिला की मौत, ग्राम पंचायत ने क्षेत्र में सभी रिजॉर्ट बंद करने को कहा

वायनाड (केरल), 25 जनवरी केरल की एक ग्राम पंचायत ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी पर्यटक रिजॉर्ट को बंद करने का सोमवार को आदेश दिया। यहां के एक रिजॉर्ट में जंगली हाथी द्वारा 26 वर्षीय महिला को कुचलकर मार डालने के दो दिनों बाद यह आदेश दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि वायनाड में मेप्पदी ग्राम पंचायत के अधिकारियों ने पंचायत के तहत आने वाले सभी रिजॉर्ट को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है।

कन्नूर जिले की रहने वाली कॉलेज व्याख्याता शहाना पर शनिवार की रात करीब आठ बजे एक दूरवर्ती रेन फॉरेस्ट रिजॉर्ट में जंगली हाथी ने हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि शहाना और दो अन्य लोग तेज आवाज सुनकर अपने तंबू से बाहर निकले थे। दो अन्य लोग सुरक्षित भाग गए, लेकिन वह मारी गई।

इससे पहले जिलाधिकारी डॉ. अदीला अब्दुल्ला ने रविवार को यहां का दौरा कर रेन फॉरेस्ट रिजॉर्ट को बंद करने के आदेश दिए थे।

दस्तावेजों की जांच से पता चला कि रिजॉर्ट के पास लाइसेंस नहीं था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman killed in elephant attack, gram panchayat asked to close all resorts in the area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे