भालू के हमले में महिला की मौत

By भाषा | Published: November 30, 2020 02:33 PM2020-11-30T14:33:30+5:302020-11-30T14:33:30+5:30

Woman killed in bear attack | भालू के हमले में महिला की मौत

भालू के हमले में महिला की मौत

कोरबा (छत्तीसगढ़), 30 नवंबर कोरबा जिले में भालू के हमले में एक महिला की मौत हो गई है।

कोरबा जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम केंदई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत घोघरा नाला के करीब भालू के हमले में फूलकुंवर गोड़ (65 वर्ष) की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि फुलसर गांव निवासी फूलकुंवर गोड़ रविवार को करीब के कोरबी गांव में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में गई थी। बाजार से खरीदारी कर शाम को जब वह अपने भाई के घर हरदेवा गांव जा रही थी, तभी भालू ने रास्ते में घोघरा नाला के पास झाड़ियों से निकलकर अचानक उस पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि भालू ने महिला के सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्से को बुरी तरह से नोच दिया था।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाजार से घर लौट रहे अन्य ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने महिला के परिजनों और वन विभाग को इसकी सूचना दी।

अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वन तथा पुलिस दल को मौके पर रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों को वन विभाग की ओर से 25 हजार रूपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है। शेष 5.75 लाख रूपए सभी अपौचारिकता पूर्ण करने के बाद दिए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman killed in bear attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे