पति के गोली चलाने से जख्मी हुई महिला की सफदरजंग अस्पताल में मौत

By भाषा | Updated: August 13, 2021 01:30 IST2021-08-13T01:30:00+5:302021-08-13T01:30:00+5:30

Woman injured in husband's firing dies in Safdarjung Hospital | पति के गोली चलाने से जख्मी हुई महिला की सफदरजंग अस्पताल में मौत

पति के गोली चलाने से जख्मी हुई महिला की सफदरजंग अस्पताल में मौत

नोएडा, 12 अगस्त उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 22 में पति द्वारा कथित रूप से गोली मारने से जख्मी हुई एक महिला ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान बृहस्पतिर को दम तोड़ दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि मूलरूप से बिहार के सिवान स्थित गांव समाना विगरा निवासी उपेंद्र सिंह अपनी पत्नी सरिता और बेटे के साथ किराए के मकान में सेक्टर-22 के चौड़ा गांव में रहते हैं।

उन्होंने बताया कि उपेंद्र का मंगलवार रात को किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था और मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई तथा इसी बीच उपेंद्र ने तमंचे से सरिता के सिर में कथित रूप से गोली मार दी ।

वर्मा ने बताया कि सरिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत बिगड़ने पर महिला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया । उन्होंने बताया कि गोली उसके सिर में फंसी थी और आज शाम उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपी ने चरित्र पर शक होने के चलते महिला को गोली मारी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman injured in husband's firing dies in Safdarjung Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे