भुवनेश्वर जा रही ट्रेन में महिला ने बच्चे को जन्म दिया

By भाषा | Updated: October 27, 2021 21:40 IST2021-10-27T21:40:28+5:302021-10-27T21:40:28+5:30

Woman gives birth to child in train going to Bhubaneshwar | भुवनेश्वर जा रही ट्रेन में महिला ने बच्चे को जन्म दिया

भुवनेश्वर जा रही ट्रेन में महिला ने बच्चे को जन्म दिया

जमशेदपुर, 27 अक्टूबर झारखंड के जमेशदपुर में बुधवार को एक ट्रेन में सवार 27 वर्षीय महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के आनंद विहार से भुवनेश्वर जा रही ट्रेन तड़के तीन बजकर 55 मिनट पर टाटानगर स्टेशन पर पहुंची और जैसी ही ट्रेन चार बजकर 10 मिनट पर प्लेटफॉर्म से रवाना हुई महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि रानू दास नामक महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया लेकिन उस वक्त ट्रेन ने पूरी तरह प्लेटफॉर्म छोड़ा नहीं था।

उन्होंने बताया कि रेलवे डॉक्टरों को तत्काल सूचित किया गया और ट्रेन को वापस प्लेटफॉर्म पर लाया गया। प्रारंभिक जांच के बाद महिला, बच्चे और उनक परिजनों को ट्रेन से उतारा गया तथा सदर अस्पताल भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman gives birth to child in train going to Bhubaneshwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे