आगरा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By भाषा | Updated: August 11, 2021 22:43 IST2021-08-11T22:43:50+5:302021-08-11T22:43:50+5:30

Woman dies under suspicious circumstances in Agra | आगरा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

आगरा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

आगरा (उप्र), 11 अगस्त उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना मलपुरा के नगला गांव में बुधवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि महिला की तकिये से गला घोंटकर हत्या कर दी गयी। महिला की मौत के बाद ससुरालीजन फरार हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना के संबंध में थाना मलपुरा निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि नगला गांव में एक महिला की हत्या की सूचना मिली। मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन मौके से ससुरालीजन फरार मिले। मृतका की पहचान रेनू पत्नी योगेश के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman dies under suspicious circumstances in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे