दीवार ढहने से महिला की मौत, बेटा घायल

By भाषा | Updated: October 3, 2021 15:04 IST2021-10-03T15:04:22+5:302021-10-03T15:04:22+5:30

Woman dies, son injured due to wall collapse | दीवार ढहने से महिला की मौत, बेटा घायल

दीवार ढहने से महिला की मौत, बेटा घायल

इरोड (तमिलनाडु), तीन अक्टूबर जिले में भारी बारिश के बाद एक मकान की दीवार ढहने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि राजम्मल (70) यहां नेताजी नगर में रहती थीं जबकि उनका विवाहित बेटा दूसरे इलाके में रहता था। उन्होंने बताया कि शनिवार को राजम्मल का बेटा उनसे मिलने आया था और बारिश की वजह से वहीं रुक गया था।

पुलिस ने बताया कि आज सुबह दीवार का एक हिस्सा ढह गया। मलबा राजम्मल और उनके बेटे पर गिरा। दोनों की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की मौत हो गई जबकि उनके बेटे रामासामी का उपचार चल रहा है। महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman dies, son injured due to wall collapse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे