Coronavirus Update: मध्य प्रदेश के उज्जैन का चौंकाने वाला मामला, मौके पर नहीं मिली ICU की चाबी, महिला मरीज की मौत

By मनाली रस्तोगी | Published: April 5, 2020 03:03 PM2020-04-05T15:03:18+5:302020-04-05T15:19:09+5:30

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के आईसीयूू का ताला नहीं खुलने की वजह से महिला की एंबुलेंस में मौत हो गई।

Woman Dies In Madhya Pradesh After Hospital Staff Fail To Find ICU Key | Coronavirus Update: मध्य प्रदेश के उज्जैन का चौंकाने वाला मामला, मौके पर नहीं मिली ICU की चाबी, महिला मरीज की मौत

(फाइल फोटो)

Highlightsप्रशासन की 38 घंटे बाद सामने आई दलील, कहा- मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।अभी तक मालूम नहीं चल पाया है कि महिला कोरोना पॉजिटिव थी या नेगेटिव।

उज्जैन: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देश में लगातार मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे अब उन मरीजों का इलाज करने में परेशानी आ रही है, जिन्हें कोरोना वायरस नहीं है। मध्य प्रदेश के उज्जैन से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक महिला की एंबुलेंस में ही मृत्यु हो गई। महिला को सांस लेने में परेशानी की शिकायत थी।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, एंबुलेंस में महिला मरीज की मौत हो गई। दरअसल, मृत महिला की स्थिति नाजुक थी। उसे उज्जैन के जिला अस्पताल में गुरुवार रात भर्ती कराया गया था। उसे हाई ब्लड-प्रेशर और सांस लेने में परेशानी थी। उसकी हालत जब और खराब होने लगी तो डॉक्टरों ने कोरोना के उसके सैंपल लेकर उसे माधव नगर के एक अस्पताल में रेफर किया। यह अस्पताल कोविड-19 जैसे मामलों के लिए ही फिलहाल है।

हालांकि, उसे एक प्राइवेट अस्पताल- आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्टिपल में ले जाया गया। अधिकारियों के अनुसार इस अस्पताल में बेहतर सुविधाएं मौजूद हैं। एंबुलेंस जब 55 वर्षीया महिला को लेकर यहां पहुंचा तो ये पाया गया कि आईसीयू लॉक था और इससे संबंधित कर्मचारी मौजूद नहीं थे। 

इस बीच आईसीयू का ताला तोड़ने की भी कोशिश हुई लेकिन आखिरकार देरी की वजह से महिला ने दम तोड़ दिया।

ऐसे में अब कलेक्टर शशांक मिश्र ने माधव नगर के प्रभारी डॉ महेश मरमट एवं सिविल सर्जन पर कार्रवाई की और प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं।

इस मामले में उज्जैन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुसुइया गवली ने कहा, 'वह उच्च रक्तचाप, मधुमेह जैसी पुरानी बीमारियों से पीड़ित थी। उसे मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। हमारे विशेषज्ञ ने कोविड-19 (COVID-19) के लिए उसके नमूने लिए थे, लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। हम एक जांच कर रहे हैं कि क्या वह कोरोना पॉजिटिव थी या नहीं?'

Web Title: Woman Dies In Madhya Pradesh After Hospital Staff Fail To Find ICU Key

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे