उत्तर पूर्वी दिल्ली में दुकानदार को धमकाने के लिए गोली चलाने वाली महिला गिरफ्तार : पुलिस

By भाषा | Published: November 24, 2020 06:27 PM2020-11-24T18:27:19+5:302020-11-24T18:27:19+5:30

Woman arrested for threatening shopkeeper in North East Delhi arrested: Police | उत्तर पूर्वी दिल्ली में दुकानदार को धमकाने के लिए गोली चलाने वाली महिला गिरफ्तार : पुलिस

उत्तर पूर्वी दिल्ली में दुकानदार को धमकाने के लिए गोली चलाने वाली महिला गिरफ्तार : पुलिस

नयी दिल्ली, 24 नवंबर उत्तर पूर्वी दिल्ली के चौहान बांगर इलाके में दुकानदार को धमकाने के इरादे से शटर के पास कथित तौर पर गोली चलाने की 28 वर्षीय महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान नुसरत के तौर पर की गई है।

पुलिस के मुताबिक शाहरुख नामक शख्स महिला को जानता था और उसने अपना मोबाइल फोन किराना दुकान के मालिक फहीम के यहां गिरवी रखा था।

पुलिस ने बताया कि शाहरुख फोन वापस चाहता था लेकिन फहीम कथित तौर पर उसे लौटाने को तैयार नहीं था।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 18 नवंबर की रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर नुसरत कथित तौर पर दुकान पर गई और कई गोलियां चलाई।

उन्होंने बताया है कि आरोप है कि नुसरत ने दुकानदार के साथ गाली-गलौज की और धमकी दी।

पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी महिला को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बुर्का पहनी महिला दुकान के शटर के पास चार बार गोली चलाती नजर आ रही है। वीडियो में वह गाली-गलौज भी करती दिख रही है।

वीडियो में महिला ने दावा किया है कि वह नसीर की बहन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman arrested for threatening shopkeeper in North East Delhi arrested: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे