बेटी की हत्या करने के आरोप में महिला गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 12, 2021 06:44 PM2021-07-12T18:44:28+5:302021-07-12T18:44:28+5:30

Woman arrested for killing daughter | बेटी की हत्या करने के आरोप में महिला गिरफ्तार

बेटी की हत्या करने के आरोप में महिला गिरफ्तार

कोयंबटूर, 12 जुलाई कोयंबटूर से करीब 35 किलोमीटर दूर करमदई में 47 वर्षीय एक महिला को अपनी बेटी की हत्या करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि कथित तौर पर दोनों महिलाओं को शराब पीने की लत थी। उन्होंने कहा कि आरोपी नागमणि इस बात को लेकर परेशान थी कि उनकी विधवा बेटी महालक्ष्मी अपने किशोर बच्चों की देखभाल करने के बदले ज्यादातर समय फोन पर बात करती रहती थी।

पुलिस के अनुसार, अवैध संबंध के संदेह में नागमणि ने रविवार को अपनी बेटी को डांटा, जो उस वक्त नशे में थी और फिर दोनों में झगड़ा हो गया। सोमवार तड़के नागमणि ने महालक्ष्मी के सिर पर एक पत्थर से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गयी। हमला के समय महालक्ष्मी सो रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman arrested for killing daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे