पुलिस की मदद से माता-पिता की कैद से बच्चों को मुक्त करवाया

By भाषा | Updated: October 24, 2021 22:37 IST2021-10-24T22:37:55+5:302021-10-24T22:37:55+5:30

With the help of the police, the children were freed from the captivity of the parents. | पुलिस की मदद से माता-पिता की कैद से बच्चों को मुक्त करवाया

पुलिस की मदद से माता-पिता की कैद से बच्चों को मुक्त करवाया

जयपुर, 24 अक्टूबर जयपुर के मुरलीपुरा थानाक्षेत्र में माता पिता द्वारा अपने बच्चों को बांधकर रखने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को स्वयं सेवी संस्थान के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में घर में कैद छह और 10 वर्ष के दोनों बच्चों को मुक्त करवाया गया। दोनों बच्चों को माता-पिता ने घर में बांध कर रख रखा था।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को बच्चों के मना करने पर माता-पिता के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं की गई। घर में बंद बच्चों के माता पिता को दौबारा ऐसा नहीं करने के लिये पांबद कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि दोनों बच्चे शरारती हैं और चूंकि माता-पिता मजदूरी के लिये घर से बाहर जाते हैं, ऐसे में उस दौरान बच्चे घर में सुरक्षित रहे इसलिये उन्हें बांधा गया था। इससे पूर्व भी बच्चे घर से बाहर निकल चुके है जिसके कारण माता पिता को उन्हें ढूंढने के लिये पुलिस की मदद लेनी पडी थी।

उन्होंने बताया कि शनिवार को भरत सिंह ने अपने छह साल और 10 साल के दो बच्चों को घर में बांध कर मजदूरी करने चला गया था। बच्चों की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी ने स्वयं सेवी संस्थान को सूचित किया । उसके बाद पुलिस की मदद से दोनों बच्चों को मुक्त करवाया गया।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: With the help of the police, the children were freed from the captivity of the parents.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे