हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरू होगा

By भाषा | Published: November 25, 2021 09:11 PM2021-11-25T21:11:29+5:302021-11-25T21:11:29+5:30

Winter session of Haryana Vidhan Sabha will begin from December 17 | हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरू होगा

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरू होगा

चंडीगढ़, 25 नवंबर हरियाणा विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से आयोजित किया जाएगा। राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूल एक दिसंबर से खुल जाएंगे।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि विधानसभा सत्र 17 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगा।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में पाल ने कहा कि आगामी शीतकालीन सत्र के लिए कैबिनेट द्वारा तय तारीख राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की मंजूरी के लिए उन्हें भेजी जाएगी।

उन्होंने कहा कि एक दिसंबर से राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूल पूरी क्षमता के साथ खुल जाएंगे। हालांकि कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन पहले की तरह जारी रहेगा।

पाल ने कहा कि अगर कोविड से संबंधित समस्या फिर से सामने आई तो सरकार इस संबंध में तत्काल फैसला लेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Winter session of Haryana Vidhan Sabha will begin from December 17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे