बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से, इन मुद्दों पर हंगामा मचने के आसार

By भाषा | Published: November 21, 2019 10:08 PM2019-11-21T22:08:21+5:302019-11-21T22:08:21+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद सदस्य प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि “ सदन के इस सत्र के दौरान बिगडी हुई कानून-व्यवस्था, पटना में जल जमाव और प्रदूषण सहित राज्य के अन्य ज्वलंत मुद्दों को उनकी पार्टी उठाएगी ।"

Winter session of Bihar Legislature from Friday, uproar over these issues | बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से, इन मुद्दों पर हंगामा मचने के आसार

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से, इन मुद्दों पर हंगामा मचने के आसार

Highlightsबिहार विधानमंडल का शुक्रवार से शुरु हो रहा शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने का आसार है।आरजेडी नेता ने बताया कि झारखंड चुनाव की व्यस्तता के बावजूद तेजस्वी यादव सदन में मौजूद रहेंगे।

बिहार विधानमंडल का शुक्रवार से शुरु हो रहा शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने का आसार है। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन सुचारू रूप से चले, इसको लेकर गुरुवार को सभी पार्टी की बैठक बुलाई थी। राजद के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम सदन के इस सत्र के दौरान कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में सरकार की विफलता, लूट, हत्या, बलात्कार जैसे अपराधिक घटनाओं में वृद्धि, विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ अपहरण, सितंबर महीने में लगातार बारिश के कारण पटना में जल-जमाव की समस्या तथा राज्य के अन्य भागों में बाढ़ के कारण प्रभावित लोगों को राहत के तौर पर सरकार द्वारा घोषित 6,000 रुपये की राशि नहीं मिलने सहित विपक्ष किसानों की समस्याओं को उठाएगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव सत्र के दौरान मौजूद रहेंगे, वीरेंद्र ने कहा कि वे सदन में जरूर रहेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या तेजस्वी पांचों दिन सदन में उपस्थित होंगे, वीरेंद्र ने कहा कि "निश्चित रूप से सदन में मौजूद रहेंगे लेकिन झारखंड विधानसभा चुनाव के कारण दिनों की संख्या के बारे में नहीं कह सकते। लालू प्रसाद जी अनुपस्थिति में वे पार्टी के मुख्य प्रचारक हैं।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद सदस्य प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि “ सदन के इस सत्र के दौरान बिगडी हुई कानून-व्यवस्था, पटना में जल जमाव और प्रदूषण सहित राज्य के अन्य ज्वलंत मुद्दों को उनकी पार्टी उठाएगी ।"

Web Title: Winter session of Bihar Legislature from Friday, uproar over these issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे