"जब भी मैंने महिला सशक्तिकरण की बात की, कांग्रेस जैसी पार्टियों ने मेरा अपमान किया", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सशक्त नारी-विकसित भारत' कार्यक्रम में कहा

By आकाश चौरसिया | Published: March 11, 2024 12:55 PM2024-03-11T12:55:11+5:302024-03-11T13:07:58+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मुझे नमो ड्रोन दीदी अभियान के तहत 1,000 आधुनिक ड्रोन महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को सौंपने का अवसर मिला। देश में 1 करोड़ से ज्यादा बहने लखपति दीदी बन चुकी हैं"। 

Will write a chapter in 3rd term says PM Modi Sashakt Nari-Viksit Bharat programme | "जब भी मैंने महिला सशक्तिकरण की बात की, कांग्रेस जैसी पार्टियों ने मेरा अपमान किया", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सशक्त नारी-विकसित भारत' कार्यक्रम में कहा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsराजधानी में हुए नारी- विकसित भारत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुएप्रधानमंत्री ने कहा, देश में 1 करोड़ से ज्यादा बहने लखपति दीदी बन चुकी हैंइस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह और नित्यानंद राय भी मौजूद रहे

नई दिल्ली: राजधानी में हुए नारी- विकसित भारत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ने 'लखपति दीदी' की महिला लाभार्थियों से बातचीत की। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में 'नमो ड्रोन दीदियों' के बीच ड्रोन वितरित किए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मुझे नमो ड्रोन दीदी अभियान के तहत 1,000 आधुनिक ड्रोन महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को सौंपने का अवसर मिला। देश में 1 करोड़ से ज्यादा बहने लखपति दीदी बन चुकी हैं"। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह और नित्यानंद राय भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज 10,000 करोड़ रुपए की राशि इन दीदीयों के खाते में जमा कराई गई हैं। कोई भी देश या समाज में नारी शक्ति की गरिमा बढ़ाते हुए ही आगे बढ़ सकता है। लेकिन दुर्भाग्य से पहले की सरकारों के लिए महिलाओं की मुश्किलें और उनका जीवन कभी प्राथमिकता नहीं रही, मेरा अनुभव है कि अगर महिलाओं का थोड़ा अवसर-सहारा मिल जाए, तो उन्हें सहारे की जरूरत नहीं रहती है वे लोगों का सहारा बन जाती हैं।"

कार्यक्रम के मुख्य केंद्र में नमो ड्रोन दीदी द्वारा पूरे भारत में कृषि ड्रोन का प्रदर्शन होगा। 1,000 नमो ड्रोन दीदियों को ड्रोन सौंपे गए। सेल्फ हेल्प ग्रूप को बैंक ऋण के रूप में या पूंजीकरण सहायता निधि के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।

दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "जब भी मैंने महिला सशक्तिकरण की बात की है, कांग्रेस जैसी पार्टियों ने मेरा मजाक उड़ाया और मेरा अपमान किया। मोदी की योजनाएं जमीनी अनुभवों का नतीजा हैं।"

दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "मैं देश की हर महिलाओं को यह विश्वास दिलाता हूं कि हमारा तीसरा कार्यकाल नारी शक्ति के उत्कर्ष का नया अध्याय लिखेगा।"

Web Title: Will write a chapter in 3rd term says PM Modi Sashakt Nari-Viksit Bharat programme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे