उत्तर कर्नाटक के मुद्दों के लिए सत्र के दौरान दो दिन आवंटित करने का प्रयास करेंगे : विधानसभा अध्यक्ष

By भाषा | Updated: December 12, 2021 22:17 IST2021-12-12T22:17:32+5:302021-12-12T22:17:32+5:30

Will try to allot two days during the session for North Karnataka issues: Speaker | उत्तर कर्नाटक के मुद्दों के लिए सत्र के दौरान दो दिन आवंटित करने का प्रयास करेंगे : विधानसभा अध्यक्ष

उत्तर कर्नाटक के मुद्दों के लिए सत्र के दौरान दो दिन आवंटित करने का प्रयास करेंगे : विधानसभा अध्यक्ष

बेलगावी (कर्नाटक), 12 दिसंबर कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने कहा है कि वह सोमवार से शुरू हो रहे 10 दिवसीय सत्र के दौरान उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा के लिए दो दिन विशेष रूप से निर्धारित करने की कोशिश करेंगे।

सुवर्ण सौध में पत्रकारों से बात करते हुए कागेरी ने रविवार को कहा कि उन्हें कई सदस्यों से उत्तर कर्नाटक के विशिष्ट मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले सोमवार को होने वाली कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस मामले पर चर्चा करूंगा और इस मामले के लिए दो दिन निर्धारित करने की संभावना तलाशने की कोशिश करूंगा।’’

कागेरी ने कहा कि सत्र में पूरे कर्नाटक के लोगों की समस्याओं पर चर्चा होगी और विश्वास व्यक्त किया कि सत्ताधारी दल विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों का जवाब देगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि विधानसभा की कार्यवाही सार्थक होगी और इसके परिणाम लोगों के हित में आएंगे, इस तथ्य के बावजूद कि जिला प्रशासन को इसकी व्यवस्था करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।’’

उन्होंने कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों के कारण दो साल के अंतराल के बाद सुवर्ण सौध में सत्र आयोजित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will try to allot two days during the session for North Karnataka issues: Speaker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे