सत्ता में आने पर कोविड-19 के ‘आंकड़े छुपाने वाले’ अधिकारियों पर करेंगे कार्रवाई : अखिलेश

By भाषा | Updated: July 11, 2021 14:38 IST2021-07-11T14:38:21+5:302021-07-11T14:38:21+5:30

Will take action against 'data hiding' officers of Kovid-19 if voted to power: Akhilesh | सत्ता में आने पर कोविड-19 के ‘आंकड़े छुपाने वाले’ अधिकारियों पर करेंगे कार्रवाई : अखिलेश

सत्ता में आने पर कोविड-19 के ‘आंकड़े छुपाने वाले’ अधिकारियों पर करेंगे कार्रवाई : अखिलेश

लखनऊ, 11 जुलाई समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी की सरकार बनने पर कोविड-19 प्रबंधन का ऑडिट करा कर ‘आंकड़े छुपाने वाले’ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

अखिलेश ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कितने लोगों की मौत हुई, इस बारे में सरकार नहीं बताना चाहती क्योंकि वह पीड़ित परिवारों की मदद ही नहीं करना चाहती।

सपा अध्यक्ष ने एक सवाल पर कहा, ‘‘प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद सपा की सरकार बनने पर ऑडिट होगा और जिन अधिकारियों ने आंकड़े छुपाए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। जो अधिकारी अपनी सीमाएं लांघ चुके हैं, उनकी भी सूची बना ली गयी है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड-19 के दौरान एक ऐसा समय आया जब लगा ही नहीं कि उत्तर प्रदेश में कोई सरकार है। लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘लोग दवाओं का इंतजाम करने के लिए भागते रहे। दवाओं की कालाबाजारी हुई, लोगों को बिस्तर नहीं मिले, ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटकना पड़ा। न जाने कितने लोगों की जान चली गई। अगर इसके लिए कोई जिम्मेदार था तो वह भाजपा की सरकार थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will take action against 'data hiding' officers of Kovid-19 if voted to power: Akhilesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे